IPL 2018: Gautam Gambhir will play for KXIP or Delhi Daredevils, Know here | वनइंडिया हिंदी

2018-01-09 44

Former captain of Kolkata Knight Riders Gautam Gambhir is in limelight as the question remains unanswered that for which team, Gambhir will be playing the IPL 2018. Recenlty it was claimed that Gambhir may play for Chennai Super Kings, but now another news grabs the attention of Gambhir's fans. The news is, Gambhir may play for either Kings XI Punjab or Delhi Daredevils. Well its, not yet clear but the sources claims that both the franchise is keeping their eyes on Gautam Gambhir and want him as captain of their team, know this news in detail, watch video.

गौतम गंभीर अब आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर से अलग हो चुके हैं. ऐसे में उनके नामों के साथ कई अन्य टीमों के नाम आने शुरू हो गए. अब ताज़ा ख़बर की बात करें तो गौतम गंभीर के किंग्स इलेवेन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल होने की ख़बर है. इन दोनों ही टीमों की नज़र गौतम गंभीर पर है. इसे लेकर वीरेंद्र सहवाग ने भी इशारा कर दिया है, उन्होंने इस बात पर इशारा किया है कि पंजाब की टीम गौतम गंभीर को कप्तान बनाना चाहती है. जानें पूरी ख़बर.